Sawan Foods: सावन में नॉनवेज-शराब से दूरी क्यों है जरूरी? 5 कारणों से समझें इसके पीछे का विज्ञान
Sawan Foods: सावन में नॉनवेज-शराब से दूरी क्यों है जरूरी? 5 कारणों से समझें इसके पीछे का विज्ञान
सावन का महीना गर्मी से राहत देने के साथ शरीर में कई बदलाव के लिए भी जाना जाता है. आमतौर पर इस मौसम में नॉन-वेज और शराब से दूर रहने की सलाह दी जाती है. विज्ञान भी इस पर मुहर लगाता है. जानिए, सावन में मांस-मदिरा से दूरी क्यों जरूरी, 5 बड़ी वजहों से समझें इसका पूरा विज्ञान.
सावन में मांस-मदिरा से दूरी क्यों जरूरी, 5 बड़ी वजह
1- ब्रीडिंग का महीना और उल्टी-दस्त का खतरा
मानसून का मौसम मछलियों की ब्रीडिंग का मौसम होता है. कई राज्यों में इस दौरान सरकारें मछलियों को न पकड़ने के निर्देश जारी करती हैं. विशेषज्ञ भी इस मौसम में मछली न खाने की सलाह देते हैं. इसकी कई वजह हैं. पहला, बारिश के मौसम में जल प्रदूषण बढ़ता है. पानी में बैक्टीरिया की संख्या में इजाफा होता है. नतीजा, मछलियों के जरिए इंसान में संक्रमण फैलने और उल्टी-दस्त होने का खतरा रहता है.
यह मौसम मछलियों के प्रजनन का होता है. इस दौरान इनमें कई तरह के बदलाव होते हैं. ये बदलाव मछलियों की गुणवत्ता पर असर डालते हैं. मछलियां परजीवियों और बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकती हैं, जो बाद में खाने पर मनुष्यों में फैल सकती हैं.
2- गिरनी इम्युनिटी बढ़ाती है संक्रमण का खतरा
बारिश का मौसम संक्रामक बीमारियों के लिए भी जाना जाता है. आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. किरण गुप्ता कहती हैं, बारिश के मौसम में शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत यानी इम्युनिटी कम हो जाती है. संक्रमक बीमारियां इंसान ही नहीं जानवरों को भी शिकार बनाती है. यही वजह है कि इस मौसम में नॉन-वेज को खाना कई बीमारियों को न्योता दे सकता है. इसलिए इन्हें छोड़ने की सलाह दी जाती है. आयुर्वेद में मानसून को हल्का और शाकाहारी भोजन का खाने का समय बताया गया है.
3- नॉनवेज आसानी से नहीं पचता
बारिश का महीना मेटाबॉलिज्म यानी पाचन शक्ति को कमजोर करता है. नॉनवेज फूड को तामसी भोजन माना जाता है जो आसानी से नहीं पचता. नतीजा, शरीर को इसे पचाने के लिए अधिका मेहनत पड़ती है. पाचन के लिए शरीर पर अतिरिक्त दबाव पड़ने पर गैस, अपच, एसिडिटी और भारीपन महसूस हो सकता है. पहले से कमजोर हो चुका इम्यून सिस्टम दिक्कतें बढ़ा सकता है.
4- उमस के मौसम में शरीर से पानी निचोड़ती है शराब
गर्मी के मौसम में ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है क्योंकि पसीना निकलता है. इसके बाद शुरू होने वाला बारिश का मौसम और भी ज्यादा शरीर से पानी निचोड़ने का काम करता है. उमस अधिक पसीना निकलने की वजह बनती है. नतीजा, शरीर पहले से ज्यादा पानी की कमी से जूझता है. ऐसे में शराब शरीर में गर्मी पैदा करती है और डिहाइड्रेशन की वजह बनती है. ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव भी लाती है.
5- मानसून में शराब से दूरी दुर्घनाओं का खतरा घटाती है
बारिश शराब दुर्घटनाओं को बढ़ाने का काम करती है और शराब रिस्क में इजाफा करने का काम करती है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) की रिपोर्ट कहती है, शराब सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ाती है. ब्राजील के रियो-डी-जेनेरिया में हुई रिसर्च में बताया गया कि 42.5 फीसदी खतरनाक सड़क दुर्घटनाएं उन लोगों के साथ हुई जिन्होंने शराब पी रखी थी. इसके मामले किसी खास उम्र वर्ग तक सीमित नहीं होते.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट कहती है, शराब पीने के बाद होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ. इसका सीधा असर उन लोगों पर भी हुआ जिन्होंने शराब नहीं थी लेकिन शराब पीने वाले वाहन चालक की गलती का शिकार बने.
Comments
Post a Comment